रेलवे-स्टेशन पर स्थिति कार्यालय में बस्ती के आरपीएफ जवानों ने मनाया कारगिल विजय दिवस


    बस्ती। कारगिल विजय दिवस का नाम सुनते ही हर हिंदुस्तानी की आंखें शहीदों के लिए नम हो जाती हैं तथा खुद के हिंदुस्तानी होने पर गर्व होता है। जिसे हर हिंदुस्तानी कारगिल शहीद दिवस को किसी न किसी रूप में जरूर मनाते हैं तथा शहीदों को याद करते हैं। इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट बस्ती के बैरिक में रविवार को पोस्ट प्रभारी नरेंद्र यादव के नेतृत्व में आरपीएफ जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर पौधरोपण कर 101 पौधे लगाकर शहीदों को नमन किया तथा विजय दिवस की खुशियां मनाई।


        पौधरोपण कार्यक्रम में रविवार सुबह रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी नरेंद्र यादव सहित सभी सुरक्षा बल जवानों ने बैरिक, थाना इत्यादि क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के 101 पौधे लगाए। तथा कारगिल विजय दिवस की खुशियां मनाते हुए कारगिल में शहीद हुए जवानों को याद किया। इस अवसर पर नरेंद्र यादव ने कहा कि कारगिल में हुए पाकिस्तान से लड़ाई में शहीद हुए जवानों को हम कभी भुला नहीं सकते, हम सभी जवानों सहित पूरा देश उनका जीवन भर ऋणी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसी उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने पौधरोपण कर कारगिल विजय दिवस को मनाया है।


     पौधरोपण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से कांस्टेबल कमलेश कुमार चौबे, मानसिंह, विशाल सिंह, आनंद यादव, सुनील यादव, अमितेश शुक्ला, मुन्ना साह, सुरेंद्र कुमार गौतम, विमला तिवारी सहित काफी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान व सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Popular posts
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image