प्रेरणा काढ़ा सस्ता और लाभकारी होने के कारण लोगों में बन रहा लोकप्रिय,साऊंघाट ब्लॉक की महिला स्वयं सहायता समूह बना रही है प्रेरणा काढ़ा


बस्ती, 30 जुलाई 2020 कोरोना से जंग में एक स्वंय सहायता समूह ने एक और नई पहल की है। मॉस्क बनाने के साथ ही अब उन्होंने कोरोना से बचाव में इस्तेमाल होने वाला काढ़ा बनाना शुरू किया है। साऊंघाट ब्लॉक की जय मां वैष्णो महिला स्वंय सहायता समूह बनकसही ने प्रेरणा काढ़ा के नाम से इसका उत्पादन शुरू भी कर दिया है। यह काढ़ा पूरी तरह से देसी फार्मूले पर बना है। सस्ता व लाभकारी होने के कारण लोगों में अब यह लोकप्रिय बन रहा है।  


समूह से जुड़ीं सरोज चौधरी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए लोग मॉस्क लगाने व सैनेटाइजर का प्रयोग करने के साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। ज्यादातर लोग सुने-सुनाए फामूले पर घर पर ही खुद इसे बनाते हैं। सही फार्मूला न जानने के कारण काढ़े से जितना फायदा मिलना चाहिए, नहीं मिल पा रहा है। बाजार में इम्युनिटी बढ़ाने वाले जो पेय उपलब्ध हैं, वह काफी महंगे हैं।



एनआरएलएम के उपायुक्त राम दुलार व जिला मिशन प्रबंधक एमबी पाल, साऊंघाट के ब्लॉक मिशन प्रबंधक राजन श्रीवास्तव ने इसे बनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा आयुष मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित काढ़ा बनाने का फार्मूला व बनाने का तरीका भी बताया। सभी आवश्यक सामग्री बाजार में उपलब्ध हैं। मिश्रण बनाने व पैकिंग का कार्य समूह की किसलावती, किरन, मिसलावती व उर्मिला कर रही हैं। फिलहाल मांग पर उसकी आपूर्ति विभागों में की जा रही है। इसका दाम भी इतना मुनासिब रखा गया है कि आम आदमी की पहुंच में यह हो। काढ़े का इस्तेमाल पैकेट पर लिखी खुराक या चिकित्सक की राय से इस्तेमाल कर सकते हैं।


पांच महिलाएं कर रही हैं काम


स्वंय सहायता समूह में एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं काम कर रही हैं। काढ़ा बनाने में पांच महिलाएं लगी हैं। काढ़े में इस्तेमाल होने वाली चीजों की साफ-सफाई व फार्मूले के अनुसार काढ़ा तैयार करने से लेकर उसकी पैकिंग तक का काम महिलाएं ही कर रही हैं। आने वाले समय में इसे बड़े पैमाने पर बनाने की योजना है। इस व्यवसाय से स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया हो रहा है। 


काढ़ा में मिलाई जा रही है यह सामग्री


प्रेरणा काढ़ा में तुलसी, गिलोय, दाल चीनी, कालीमिर्च, सोंठ व तेज पत्ता मिलाया जा रहा है। 5-7 ग्राम मिश्रण को दो कप पानी में धीमी आंच पर उबाला जाता है। जब पानी आधा रह जाए तो उसे छानकर सुबह-शाम चाय की तरह सेवन किया जा सकता है।


क्या कहते हैं चिकित्सक


आयुर्वेदिक अस्पताल कोर्ट एरिया के मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीके श्रीवास्तव का कहना है कि इस समय बचाव के साथ इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़े का इस्तेमाल काफी कारगर होगा। प्रेरणा काढ़ा बनाने में जिन चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है वह सभी सेहत के लिए फायदेमंद हैं।


---


Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image