प्रवासी मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराने में शिथिलता पर डीएम ने कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा/खण्ड विकास अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस भेजा


बस्ती 15 जुलाई 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा आशुतोष निरंजन ने परसरामपुर, कुदरहाॅ, बनकटी, साॅऊघाट तथा गौर के कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा/खण्ड विकास अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। इन अधिकारियों को भेजे गये पत्र में उन्होने कहा है कि कोविड-19 के कारण लाकडाउन की अवधि में काफी संख्या में प्रवासी गाॅव में आये है। शासन द्वारा उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक कार्य कराने के निर्देश दिये गये है। 


        समीक्षा में पाया गया है कि परसरामपुर में 107 ग्राम पंचायतो में से 72, कुदरहाॅ में 78 ग्राम पंचायतों में से 42, बनकटी में 92 ग्राम पंचायतों में से 50, साॅऊघाट में 87 ग्राम पंचायतों में से 42 तथा गौर ब्लाक में 111 ग्राम पंचायतों में से केवल 63 ग्राम पंचायतों में कार्य चल रहा है। 


        सभी कार्यक्रम अधिकारियों को पूर्व में यह भी निर्देश दिया गया था कि ऐसी ग्राम पंचायते जहाॅ दो दिन में कार्य समाप्त हो रहा है वहाॅ नियमित अनुश्रवण करके मास्टररोल समय से निर्गत कर दिया जाय। इसके बावजूद ऐसा नही किया गया तथा परसरामपुर में 35, कुदरहाॅ में 36, बनकटी में 42, साॅऊघाट में 45 तथा गौर में 48 ग्राम पंचायतों में कार्य नही चल रहा है जो कि कार्यक्रम अधिकारियों की शिथिलता को दिखाता है। 


         जिलाधिकारी ने सभी 05 कार्यक्रम अधिकारियों को सचेत करते हुए निर्देशित किया है कि शेष गाॅव में मास्टररोल जारी करते हुए कार्य कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कार्य न कराने के संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। 


-----------