पूर्वांचल बैंक व भारतीय स्टेट बैंक के तीन लोगों के खाते से अज्ञात साइबर अपराधी ने उड़ाए पौने दो लाख रुपए, खाताधारकों में दहशत


कुदरहा । स्थानीय कस्बा स्थित पूर्वांचल बैंक व भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से अज्ञात नटवरलाल ने पखवारा भीतर तीन लोगों के बैंक खाते से करीब पौने दो लाख रुपए उड़ा लिया। जिससे क्षेत्र के अन्य खाताधारक दहशत में हैं। जबकि खाताधारकों का कहना है कि वे ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम कार्ड का प्रयोग नहीं करते और न ही आधार कार्ड से पैसा निकाला है। कलवारी थाने के कुछ कर्मचारियों के कोरोना पाज़िटिव पाये जाने के कारण पीड़ितों ने आनलाइन एफ आई आर दर्ज कराया है।


            गायघाट कस्बा निवासी सुनील कुमार पटवा अपना निजी कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि चार माह पूर्व पासबुक प्रिंट कराया था। लाक डाउन के चलते कारोबार में आई गिरावट के चलते तबसे अब तक कोई लेनदेन नहीं किया है। शुक्रवार को आयकर रिटर्न दाखिल करने जाते समय पासबुक प्रिंट कराने पर पता चला कि भारतीय स्टेट बैंक गायघाट के खाते से 28/29 जून को दो बार में ग्यारह हजार रुपए और पूर्वांचल बैंक गायघाट वाले खाते से 27 जून से 08 जुलाई के भीतर दस दिन में दस बार में दस दस हजार करके एक लाख रुपए निकाल लिया गया है। 


            यही हाल कांजी हाउस के पास सायकिल मरम्मत का कार्य करने वाले गायघाट कस्बा निवासी राम नयन का भी है। पूर्वांचल बैंक गायघाट स्थित उसके खाते से 27/28/29 जून को तीन दिन में तीन बार में कुल तीस हजार रुपए उसके खाते से निकाल गया। 


          पूर्वांचल बैंक गायघाट स्थित उमरिया गांव निवासी समाजसेवी नन्द किशोर शुक्ल के खाते से भी उचक्कों ने 27/28/29 जून को तीन दिन में तीन बार में कुल तीस हजार रुपए निकाल लिया। 


          इस सम्बन्ध में पूर्वांचल बैंक गायघाट के प्रभारी शाखा प्रबन्धक/ फील्ड आफिसर इशहाक अहमद अंसारी ने बताया कि शाखा प्रबन्धक अवकाश पर हैं। पीड़ितों का प्रार्थना पत्र लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 35वीं पुण्यतिथि को पत्रकारिता दिवस के रूप में में मनाया गया
Image
बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने चार्ज ग्रहण किया,2008 बैच के आईएएस है श्री सिंह
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image