गोरखपुर। नगर निगम द्वारा सहायक नगर आयुक्त गोरखपुर वैभव त्रिपाठी के नेतृत्व में जनहित में प्रवर्तन टीम के साथ पॉलीथिन और प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ गोरखपुर के शाहपुर और रैंपस स्कूल के पास के क्षेत्रों में अभियान चलाया गया और अवैध प्लास्टिक ज़ब्त की गयी तथा उचित जुर्माना वसूला गया।
इस दौरान सहायक नगर आयुक्त गोरखपुर वैभव त्रिपाठी ने लोगो को सख़्त संदेश भी दिया की सिंगल यूज पोलीथीन का प्रयोग ना करें और न ही क्रय - विक्रय और भंडारण करें। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त गोरखपुर वैभव त्रिपाठी ने सभी को जागरुक करते हुए पॉलीथिन और प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए पॉलीथिन का प्रयोग बन्द करने को प्रेरित किया।