उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपराधियों ने मथुरा के एसडीएम के घर जाकर उन्हें देख लेने की धमकी दी है। एसडीएम राजीव उपाध्याय ने डीएम और एसपी को पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी है और सुरक्षा की गुहार लगाई है।उपाध्याय के मुताबिक रात्रि 9.20 के करीब उनके सरकारी आवास बी-13 ऑफिसर्स कॉलोनी के बाहर एक एसयूवी में चार रायफधारी और एक पिस्टलधारी आए और उनके घर पर तैनात गार्ड को धमकाया।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने कहा कि उनको (राजीव उपाध्याय) को खबर कर देना कि उसका समय पूरा हो गया है। जल्दी ही उसे निपटा देंगे। उस समझा दो कि जिलाधिकारी के कहने पर दुकानें गिराने, ग्राम सभा व सरकारी संपत्तियों से कब्जा हटाने का काम तुरंत छोड़ दे नहीं तो खैर नहीं है। उक्त बातें बदमाशों ने उपाध्याय के घर तैनात गार्ड विपिन व भूरी सिंह से कही। धमकी देने के बाद बदमाश अपनी कार से फरार हो गए
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही अपराधमुक्त प्रदेश की बात कर रही हो लेकिन उत्तर प्रदेश में अपराध के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। इस घटना के समाने आने के बाद चर्चा जोरों पर है। लोगों का कहना है कि प्रदेश में अफसर भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करेगी।