लिव इन रिलेशनशिप में शादी का झांसा देकर लूट ली आबरू, पुलिस कार्यवाही के नाम पर कर रही है खानापूर्ति-संजू पाल


बस्ती । लिव इन रिलेशनशिप में धोखा और पुलिस से मिली निराशा से परेशान युवती ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू कर दिया था । हालांकि कुछ ही देर बाद कोतवाली पुलिस युवती को कोतवाली उठा ले गयी। पूछताछ के बाद उन्हे छोड़ दिया गया। कलवारी थाना क्षेत्र के उमरिया खास की रहने वाली पीड़ित युवती संजू पाल पुत्री स्व. बालेदीन का कहना है कि उसके मामले में कोतवाली में डीपी एक्ट समेत आईपीसी 493, 316, 323, 504, 506 के तहत 08 फरवरी को मुकदमा दर्ज हुआ जिसमे पांच लोग आरोपी हैं।


विवेचक शिवाजी मिश्रा ने आरोपियों को पर्याप्त समय दिया। हर स्तर से उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गयी है, बावजूद इसके पुलिस उनकी गिरफ्तारी नही कर रही है। पुलिस से मिल रहे संरक्षण के कारण आरोपियों के हौसले बंलुद हैं और तरह तरह की धमकियां दे रहे हैं। युवती ने सरकारी मशीनरी पर आरोप लगाते हुये कहा कि आईजी, एसपी, जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों से की गयी फरियाद बेनतीजा रही है।


संजू ने कहा वह एक बेसहारा लड़की है, उसके आगे पीछे कोई नही है। उसकी बेचारगी और गरीबी का फायदा उठाकर आरोपियों ने उसका शोषण किया। अब उनके खिलाफ कार्यवाही न करके पुलिस उन्हे बचाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। युवती ने यह भी कहा कि हर जगह से निराश होकर वह बेमियादी धरने पर बैठी, जहां से कोतवाली पुलिस जबरिया उठा ले गयी। पूछताछ के बहाने घण्टों कोतवाली में बैठाकर रखा। एक तो सक्षम अधिकारियों द्वारा न्याय नही मिल रहा है दूसरे आवाज उठाने पर दमनात्मक कार्यवाही की जा रही है


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 35वीं पुण्यतिथि को पत्रकारिता दिवस के रूप में में मनाया गया
Image
बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने चार्ज ग्रहण किया,2008 बैच के आईएएस है श्री सिंह
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image