कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अस्थाई जेल दो कैदी फरार, कई थाने की पुलिस एलर्ट


बस्ती । कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अस्थाई जेल बनाया गया है। शुक्रवार को सुबह दो कैदी खिड़की का ग्रिल तोड़कर भाग निकले। भगाने की सूचना पर कोतवाली समेत अन्य थानों की पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई। 



सुबह दस बजे तक जारी तलाशी अभियान में पुलिस दोनों को पकड़ने में नाकाम रही। कोरोना के चलते जिला कारागार भेजने से पहले बंदियों को 14 दिनों तक महर्षि विद्या मंदिर मडवानगर में बनी अस्थाई जेल में रखा जा रहा है। पुलिस के अनुसार जेल में अजय निवासी धोबी टोला मगहर थाना खलीलाबाद कोतवाली संतकबीरनगर एनडीपीएस एक्ट में और वसीम निवासी दुधारा संतकबीरनगर चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लाया गया था। आरोपी अजय को खलीलाबाद संतकबीरनगर पुलिस और वसीम को बखीरा थाना संतकबीरनगर की पुलिस ने पकड़ा था। शुक्रवार को भोर में दोनों की भागने की सूचना पर हड़कंप मच गया। जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है