जल्द ही कर सकेंगे फेसबुक मैसेंजर और वॉट्सऐप में आपस में बातचीत,आने वाला है ऐसा फीचर


सोशल नेटवर्किंग कंपनी फ़ेसबुक अपनी सभी मैसेजिंग सर्विस को एक तरह से मर्ज करने की तैयारी में है. इसे क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेजिंग कहा जा सकता है. इसी क्रम में फेसबुक मैसेंजर और वॉट्सऐप में क्रॉस मैसेजिंग पर काम कर रही है.


गौरतलब है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने पिछले साल ही ये साफ कर दिया था कि कंपनी क्रॉस प्लेटफॉर्म सर्विस दे सकती है. चूंकि वॉट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टा ये तीनों ही फेसबुक के ही हैं, इसलिए ये मुमकिन भी है.


वॉट्सऐप के डेवेलपमेंट पर नजर रखने वाले पोर्टल WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल ये कहना जल्दबाजी होगी कि ये किस तरह से काम करेगा. लेकिन ये क्रॉस चैट फीचर जैसा ही लग रहा है.


रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह का कोड फेसबुक मैसेंजर में पाया गया है जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इससे वॉट्सऐप के मैसेज मैसेंजर पर रीसिव किए जा सकेंगे. यानी अगर ऐसा है तो जाहिर है मैसेंजर पर भेजे गए मैसेज को भी वॉट्सऐप पर रीसिव किया जा सकता है.


WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक अगर ये फीचर लागू किया जाता है कि वॉट्सऐप के ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट के बारे में फेसबुक को भी पता चलेगा.


रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्थिति में फेसबुक वॉट्सऐप यूजर्स के मैसेज कलेक्ट नहीं करेगी, लेकिन इसके लिए वॉट्सऐप में यूज की जाने वाली एन्क्रिप्शन लगाई जाएगी.


हालांकि ये फीचर ऑप्शनल होगा और आपके पास ये सेलेक्ट करने का ऑप्शन होगा. मुमिकन है कंपनी एक बटन दे सकती है जिससे आप आप मैसेंजर से आने वाले मैसेज को वॉट्सऐप पर रोक सकेंगे, इसी तरह मैसेंजर में वॉट्सऐप से भेजे जाने वाले मैसेज को रोका जा सकेगा.


 


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने चार्ज ग्रहण किया,2008 बैच के आईएएस है श्री सिंह
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image