गंभीर बीमारियों (कोमार्बिड) के कम चिन्ह करण किये जाने से डीएम द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए सभी 23 आशाओं का वेतन रोकने का निर्देश दिया


बस्ती 06 जुलाई 2020 सू०वि०, नगरपालिका परिषद बस्ती में 222 गंभीर बीमारियों (कोमार्बिड) के व्यक्ति चिन्हित किये गये हैं जो बेहद कम हैं। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी 23 आशाओं का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। 


पुलिस लाइन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मरवटिया, साऊँघाट, कप्तानगंज तथा सल्टौआ में सबसे कम कोमार्बिड व्यक्ति चिन्हित किये गये हैं। उन्होंने उनके एम0ओ0आई0सी0 को चिन्हीकरण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। 



         समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि अन्य विकास खण्डों में एक हजार से अधिक कोबार्बिड व्यक्ति चिन्हित हुए हैं। उन्होंने सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया है कि ऐसे चिन्हित व्यक्तियों का डाटा प्रत्येक दिन पोर्टल पर अपलोड करायें। 


            जिले में कुल 20771 कोमार्बिड व्यक्ति चिन्हित हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा ऐसे व्यक्तियों की निगरानी के लिए विशेष बल दिया गया है। इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं तथा गंभीर रोगों से बीमार लोगों को चिन्हित करते हुए उनकी निगरानी किया जाना है। ऐसे व्यक्तियों के घरों पर फ्लायर चस्पा किया जाना है तथा हर तीसरे दिन आशा द्वारा विजिट किया जाना है।



        बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन ऐसे 50 व्यक्तियों का सेम्पल इकट्ठा किया जाना है। परन्तु अभी किसी भी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 द्वारा यह लक्ष्य पूरा नहीं किया गया है। अधिकांश एम0ओ0आई0सी0 ने बताया कि सेम्पल इकट्ठा किया जा रहा है परन्तु फीडिंग की कार्यवाही इंटरनेट न होने के कारण धीमी है। इसको शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा।


        बैठक में सी0डी0ओ0 सरनीत कौर ब्रोका, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना ने कोबिड चिकित्सालय के रखरखाव तथा मरीजों की देखभाल के बारे में शासन द्वारा दिये गये नये निर्देशों की जानकारी दिया।  शासन ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक कोरोना पॉजीटिव मरीज के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में उनके परिजन के आने पर तथा फोन पर भी सही-सही जानकारी दी जायेगी। 


      इसमें सीएमओ डा0 जे0पी0 त्रिपाठी, एसीएमओ डा0 सी0के0 वर्मा, उपजिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ला, नीरज प्रसाद पटेल, आशाराम वर्मा तथा विभागीय अधिकारी, डीपीआरओ विनय सिंह, कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी उपस्थित रहे।


 


------------