ढेड़ साल में भी नही बन पाई चरकैला मिर्जापुर से सुअरहा तक की सड़क


बस्ती। एक तरफ जहां सरकार गांव गांव में सड़कों के जाल बिछाने का काम कर रही है 


वहीं दूसरी गैर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी सरकार की महत्त्वपूर्ण योजनाओं का पलीता लगा रहे।


यही हाल है मिर्जापुर पिचमार्ग से से सुअरहा मार्ग का है, जिसकी लागत अनुमानतः 86 लाख रूपए है। जिसका शिलान्यास तो ढेड़ साल पहले कर दिया गया लेकिन उसके बाद कोई शुध लेने वाला नहीं है।


अनजुडी बसावट योजना के अंतर्गत इस रोड का निर्माण होना था। जिसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई थी लेकिन विभाग द्वारा डेढ़ बर्ष पूर्व केवल सड़क के दोनों तरफ मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। जिससे कि बरसात के दिनों में आवागमन पूरी तरह से बाधित है और आते दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं , क्षेत्र के मिर्जापुर,सुअरहा,बहडिला,चमरौटिया, सहित विभिन्न गांवों का यह मुख्य मार्ग है लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धन के आभाव में कार्य बाधित है।


क्षेत्र के --- रवि कुमार पाण्डेय, नागेन्द्र कुमार, अवनीश पांडेय, रमेश कुमार, आनंद मिश्रा, सूर्यभान, दीपेंद्र,प्रवीन कुमार, यमुना प्रसाद, काशी प्रसाद, अंकुर, रमाशंकर, पुष्पेश,शुभम आदि लोगों ने जल्द से जल्द सड़क बनवाने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई है