ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने डीजल पेट्रोल के मूल्यवृद्धि को लेकर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौ


बस्ती।लॉकडाउन के पिछले 3 माह के दौरान पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार किए गए अनुचित बढ़ोत्तरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानियां दी हैं ! जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है! डीजल पेट्रोल के नाम पर मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों से की जा रही जबरन वसूली के खिलाफ आज कुदरहा ब्लॉक पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के प्रदेश सचिव व कार्यक्रम के प्रभारी किताबुल्लाह अंसारी के निगरानी में निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष अमर बहादुर शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 5 मार्च 2020 के बाद पेट्रोल डीजल के दामों एवं उत्पाद शुल्क में की गई सभी बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिए जाने के लिए खंड विकास अधिकारी के माध्यम से भारत के माननीय राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने के मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद यूसुफ अंसारी ,अरविंद त्रिपाठी , सुहेल सिद्दीकी, हसन रजा , नबी हुसैन, नसीर शाह, कमालुद्दीन , डॉक्टर मोहम्मद अहमद अंसारी, मासूम अहमद सिद्दीकी, रामधनी, रामफेर, शकुंतला देवी ,अवधेश कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।