भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र यादव के नेतृत्व में हुआ वृक्षारोपण


बस्ती। आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र यादव के नेतृत्व में स्वस्थ बस्ती हरित बस्ती के क्रम में सल्टौवा ब्लॉक के लपसी स्थित काली माता मंदिर प्रांगण में नीम ,तुलसी, आम, पीपल के 11 वृक्ष लगाए व लोगों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया


जितेंद्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ 1100 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है जिस क्रम में लगातार वृक्ष लगाने का कार्य जारी है जिसमें आज तक 492 वृक्ष लगाए जा चुके हैं उन्होंने कहा कि ज्यादातर हिदू परिवारों में तुलसी की पूजा की जाती है इसे सुख और कल्याण के तौर पर देखा जाता है तुलसी एक जानी मनी औषधि भी है


वृक्ष लगाने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि वे कार्बन डाइऑक्साइड और श्वास ऑक्सीजन का आदान-प्रदान करते हैं। पर्यावरण में ऑक्सीजन की जरूरत सभी को ज्ञात है। पेड़ों न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है


तथा दवाइयां, भोजन, कपड़े, सुरक्षा से तक, पेड़ों के बहुत से फायदे हैं. पेड़ों की खासियत यह भी है कि इसका कोई भी हिस्सा अनुपयोगी नहीं होता. चाहे पत्तियां हों, तने, बीज, फल, फूल, सबकुछ इंसानों और प्रकृति के लिए बहुत से फायदों से भरा होता है.


इस पृथ्वी पर इंसानों के आने से करीब 2 लाख साल पहले दुनिया में पेड़ों और हरी-भरी वनस्पति का राज था. छोटे शैवाल से लेकर रेगिस्तान में उगने वाले कैक्टस जैसे पौधे पूरी दुनिया में अपनी जगह बना रहे थे. आदिमानवों ने भी इन हरे-भरे साथियों से दोस्ती कर ली थी. खाना, पहनना, रहना, ओढ़ना, सबकुछ उन्हें ये पेड़ ही उपलब्ध कराते थे.


हम सभी को वृक्षारोपण का कार्य करना चाहिए


कार्यक्रम में मुख्य रूप से - गुडविन चौधरी,विजय यादव, पंकज, विजय चौधरी, बाल जी, रामअवतार चौरसिया ,लवकुश चौधरी , अनिल चौरसिया, छोटू कुमार, मनजीत कुमार, चंदन पांडे, धर्मेंद्र चौधरी , सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।