बीएसएफ के महानिदेशक श्री एस. एस. देशवाल ने आज अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व किया 95 बीएनएफ कैंपस, भोंडसी, गुरुग्राम में ११.00 बजे से वृक्षारोपण अभियान शुरू हुआ। " ग्रीनिंग द नेशन" संकल्प के साथ बीएसएफ के महानिदेशक एवं अन्य के ठोस प्रयासों के तहत बीएसएफ के सभी परिसरों में सेना ने देश में ड्राइव के दौरान 2.5 लाख से अधिक पौधे लगाए गए।
भारत की पहली सुरक्षा सीमा सुरक्षा बल " ग्रीनिंग द नेशन" के लिए प्रतिबद्ध है. सीमा सुरक्षा बल देश की रक्षा के साथ हरे आवरण को संरक्षित करके पर्यावरण की रक्षा करने तथा पृथ्वी ग्रह को बचाने के लिए कृत संकल्पित है. बीएसएफ हमारे भविष्य की मदद करने की गौरवशाली परंपरा स्थापित करने की इच्छा से प्रेरित है.
सीमा सुरक्षा बल आने वाली पीढ़ियों को विरासत में एक बेहतर भविष्य देने में विश्वास रखता है. सीमा सुरक्षा बल अपने सीमा प्रहरियों को लगातार इस तरह के वृक्षारोपण कार्यक्रम को अपने सभी स्थानों में नियमित रूप से चलाने के लिए प्रेरित करता है.
देश और सीमा क्षेत्र एमएचए के निर्देशों के अनुसार, वृक्षारोपण अभियान चल रहा है
विश्व पर्यावरण दिवस यानी 5 जून 2020 से 17 राज्यों के सभी बीएसएफ प्रतिष्ठानों में बड़े पैमानें पर चल रहा है.