बस्ती :- ट्रक की ठोकर से कार आगे ट्रेलर में घुसी, तीन लोग मरे तीन घायल, घायलों को अस्पताल भेजा गया


 बस्ती :- फोरलेन पर कोतवाली के पटेल चौकी क्षेत्र के पास शनिवार की रात करीब दो बजे गोरखपुर से बस्ती लौट रही कार को एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया। बेकाबू हुई कार आगे चल रही ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गए। मरने वाले सभी कलवारी के पड़री के रहने वाले हैं। कोतवाल ने बताया कि हादसे में घायल दो लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। 



कलवारी थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी एक युवक का इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है।शनिवार रात उसे देखकर गोरखपुर से पड़री निवासी राममिलन पाण्डेय (65), सभापति पाण्डेय (62), राजमणि पाण्डेय (65), लालचंद्र (48) और आदित्य पाण्डेय (45) कार से लौट रहे थे। बस्ती के मड़वानगर टोल के पास पटेल चौक पर उनकी कार को पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दी। कार आगे चल रही ट्रेलर में जा घुसी। मौके पर दो की मौत हो गयी। 



गैस कटर से मलबे को काटकर पुलिस ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। पड़री निवासी राममिलन पाण्डेय (65) व सभापति पाण्डेय (62) की मौके पर मौत हो गयी। तीन घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।यंहा राजमणि पाण्डेय (65) को भी मृत घोषित कर दिया गया। घायल लालचंद्र और आदित्य पाण्डेय को मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया है।



Popular posts
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हक़ीक़त की दुनिया आंखें खोल कर देखो – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
जो भी रेलवे संपत्ति या ट्रेनों में तोड़-फोड़ करेगा, उसे देखते ही गोली मार दी जाये’, रेलवे मंत्रालय
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image