बस्ती से युवती को जबरन गाज़ियाबाद ले जाकर दुष्कर्म करने आरोप,पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज


बस्ती । बस्ती की एक युवती को जबरन घर से लेकर जाकर गाजियाबाद में दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। पीड़िता की तहरीर पर कलवारी पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।


इसी थाना क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय युवती का आरोप है कि लालगंज क्षेत्र के रहने वाला मुकेश यादव उर्फ भोलू अपने दो साथियों के साथ 16 जुलाई की रात करीब 12 बजे उसके घर आया। माता-पिता के सामने मुकेश ने जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती उसे खींचकर गाड़ी में बैठा लिया। मुकेश व उसके साथियों ने धमकी दी कि कोई कुछ बोलेगा तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।


पीड़िता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि इसके बाद मुकेश उसे गाजियाबाद ले गया। यहां एक कमरे में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट कर धमकाया भी। किसी तरह गाजियाबाद से लौटने के बाद 25 जुलाई को पीड़िता कलवारी थाने पर पहुंची और आपबीती बताई। थानाध्यक्ष विंदेश्वरमणि त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकेश उर्फ भोलू व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।


Popular posts
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image
हक़ीक़त की दुनिया आंखें खोल कर देखो – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image