बस्ती :-जन्म दिन पर याद किये गये गांधीवादी विचारक बंशीधर दूबे, साहित्यकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की


 बस्ती । प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक कला प्रसार समिति के पूर्व उप सभापति स्व. बंशीधर दूबे को उनके 81 वें जन्म दिन पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुये सादगी से याद किया गया। स्व. बंशीधर दूबे के पुत्र एवं कला प्रसार समिति के संयुक्त सचिव हरि स्वरूप दूबे ने परिजनों और पदाधिकारियों के साथ गांधी कला भवन स्थित महात्मा गांधी और बंशीधर दूबे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया। 


संक्षेप में वक्ताओं ने बंशीधर दूबे के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि जिस गांधी कला भवन में कभी सब्जी बाजार लगता था उन्होने उसे मुक्त कराकर एक आयाम दिया किन्तु दुर्भाग्य से गांधीकला भवन पुनः जब से प्रशासन के हाथ में आया है वैचारिक और सांस्कृतिक गतिविधियां ठप पड़ गयी हैं। निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें यथा स्थिति से अवगत कराने के साथ ही गांधी कला भवन को पुनः कला प्रसार समिति को सौंपने की मांग करेगा। वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि गांधी कला भवन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओं के निराकरण में सहयोग करेंगे। विधायक प्रतिनिधि गौरव मणि त्रिपाठी, सूर्यकान्त त्रिपाठी, श्याम प्रकाश शर्मा, वीरेन्द्रनाथ पाण्डेय आदि ने बंशीधर दूबे के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि वे महात्मा गांधी को विचारों को आगे बढाने के योगदान के लिये सदैव याद किये जायेंगे। 


कला प्रसार समिति के संयुक्त सचिव हरिस्वरूप दूबे ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनकी ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है कि गांधी कला भवन को समिति को सौंपा जाय। इस दिशा मंें समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों, जन प्रतिनिधियों को भी आगे आना होगा। कार्यक्रम में श्रीमती रश्मि, रजनी, पूनम, अक्षय दूबे, शिशु श्रीवास्तव, मुन्ना गुप्ता, विजय नारायण, घनश्याम मिश्रा, सन्तोष बरनवाल, आदि उपस्थित रहे।