बस्ती अस्थाई जेल से दो बंदियो के फरार होने के मामले में हेडवार्डर विन्ध्याचल दीक्षित और वार्डर कृष्ण कुमार मणि सस्पेंड


बस्ती। जेल के दो कर्मचारियों को अस्थायी जेल मे डयूटी के प्रति लापरवाही महंगी पड़ गई है। 


कानूनी प्रक्रिया के साथ दोनों वार्डरों पर कानूनी शिकंजे के साथ विभागीय जांच की तलवार लटक गई है दो बंदियो के फरार होने के मामले में हेडवार्डर विन्ध्याचल दीक्षित और वार्डर कृष्ण कुमार मणि को जेल प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है। जेल प्रशासन ने बंदी के भागने की पूरी रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी थी जहां से दोनों को सस्पेंड करने के आदेश हुए हैं। इस बीच जेल प्रशासन ने विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है। 


 जेलर सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि की है। संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि। जेल उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। जेल प्रशासन ने दोनों को सस्पेंड कर निलम्बन अवधि में सिध्दार्थनगर जेल से अटैच कर दिया गया है।


हेड बॉर्डन विंध्याचल दीक्षित पर आरोप है कि उनके द्वारा बैरक ड्यूटी के दौरान दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया गया जबकि वार्डन कृष्ण कुमार मणि पर आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी बदलने पर जब नागरिक पुलिस व होमगार्ड के जवान मौके पर नहीं आए तो उसकी सूचना न तो उन्होंने जेल प्रशासन को और न ही पुलिस के उच्चाधिकारियों को उन्होंने दिया इसे प्रथम दृष्टया बड़ी लापरवाही मानी गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार की रात में जिला मुख्यालय पर बनाए गए अस्थाई जेल महर्षि विद्या मंदिर से जनपद संत कबीर नगर के रहने वाले दो विचाराधीन बंदी खिड़की की ग्रिल तोड़कर फरार हो गए थे।


Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image