बर्खास्त किए गए छह फर्जी शिक्षकों से वेतन रिकवरी की कार्रवाई शुरू, लगभग ढाई करोड़ की वसूली होनी है


बस्ती : बेसिक शिक्षा विभाग में बर्खास्त किए गए छह फर्जी शिक्षकों से वेतन रिकवरी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पांच शिक्षकों का आगणन भी तैयार कर लिया गया है। सभी शिक्षकों से लगभग ढाई करोड़ की वसूली होनी है।


इसी माह विभाग ने बस्ती में तैनात छह फर्जी शिक्षकों के सेवा समाप्ति की कार्रवाई की है। सभी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है। विभाग ने लेखा कार्यालय से रिकवरी का आगणन तैयार कराया है। बनकटी ब्लाक के गुलरिहा सेरमा में तैनात सतीश प्रसाद पर रिकवरी आगणन 28 लाख 81 हजार 692 रुपये, गौर ब्लाक के पूमावि कटया में तैनात विपिन कुमार पर 34 लाख 11 हजार 308, कुदरहा ब्लाक के प्राथमिक स्कूल कबरा खास में तैनात प्रियंका चौधरी पर 36 लाख 89 हजार 682, सल्टौआ ब्लक के प्राथमिक स्कूल बढया सरदहा में तैनात ध्रुव नरायण पर 50 लाख 14 हजार 115, हर्रैया के प्राथमिक स्कूल बड़हरकला में तैनात मालती पांडेय पर 83 लाख 39 हजार 11 रुपये का रिकवरी आगणन तैयार हुआ है। कुदरहा ब्लाक के पूमावि बानपुर में तैनात राणा प्रताप सिंह का रिकवरी आगणन अभी तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा दस और संदिग्ध शिक्षक अभी कार्रवाई की रडार पर है। इनमें कुछ लोगों का सिर्फ वेतन बाधित किया गया है। जांच पड़ताल के बहाने अन्य कार्रवाई छह माह से लंबित है। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि बर्खास्त शिक्षकों से रिकवरी जल्द की जाएगी।