अस्थायी कारागार (न्यायिक अभिरक्षा) की खिड़की तोड़कर फरार 10000-10000 रू0 का इनामी 02 अभियुक्तों को 48 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार


बस्ती :- 09/10.07.2020 की रात्रि में श्री सतीशचन्द्र त्रिपाठी जेलर जिला जेल / अस्थायी कारागार बस्ती द्वारा सूचना दिया गया कि विचाराधिन बन्दी अजय कुमार पुत्र छेदी निवासी ग्राम धोबी टोला मगहर थाना कोतवाली खलीलबाद जिला संतकबीर नगर दिनांक 27.06.2020 से अ0सं0 375/20 धारा 8/20 NDPS ACT थाना कोतवाली खलीलाबाद व बिचाराधीन बन्दी मोहम्मद वसीम पुत्र तैयब अली निवासी ग्राम परसा कला थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर दिनांक 29.06.2020 से मु0अ0सं0 225/20 धारा 457/380/411 IPC थाना बखीरा संतकबीरनगर के अन्तर्गत अस्थायी कारागार में निरूद्ध थे, जो दिनांक 10.07.2020 की रात्रि में जेल के कैदी बैरक की खिड़की को तोड़ कर फरार हो गये, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 348/20 धारा 223/224 IPC पंजीकृत किया गया ।


  उक्त गम्भीरतम सूचना पर तत्काल पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री आशुतोष कुमार व पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व तत्काल फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमे गठित करते हुए दोनो अभियुक्तो पर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा 10000-10000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया, जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर श्री गिरीश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रूधौली श्री शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मुण्डेरवा श्री सुशील कुमार शुक्ला व स्वाट टीम प्रभारी श्री राजकुमार पाण्डेय मय टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर आज दिनांक 11.07.2020 को समय 19.00 बजे बुधा नाला के पास थाना क्षेत्र मुण्डेरवा से उक्त दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।  



*नाम पता अभियुक्तगण*-


 1.अजय कुमार पुत्र छेदी निवासी ग्राम धोबी टोला मगहर थाना कोतवाली खलीलाबाद, सं0क0नगर 


2. मोहम्मद वसीम पुत्र तैयब अली निवासी ग्राम परसा कला थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर 


*बरामदगी*


1 - एक अदद तमंचा 303 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतुस - अभि0 वसिम के कब्जे से 


2. एक तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतुस -अभि0 अजय के कब्जे से 


*पूछताछ का विवरण*- अभियुक्तो द्वारा पूछ ताछ में बताया गया कि अस्थायी जेल बस्ती से फरार होने के उपरान्त हम लोग हाईवे से पिकप पकड़ कर सीधे हम दोनो अजय के घर मगहर गये जहा पूर्व से हम लोगो द्वारा छिपाये गये असलहे को लेकर घर से निकल गये तथा कुछ पैसे के इन्तजाम सोच कर इधर उधर भटक रहे थे एवं योजना बनाये कि आज रात में किसी राहगीर को लूट कर पैसा का इन्तजाम कर लिया जायेगा और साधन पकड़ कर मुम्बई निकल जायेंगे, जिससे पुलिस हमे न पकड़ सके । 


*आपराधिक इतिहास*-  


अभियुक्त मो0 वसीम का अपराधिक इतिहास 


1. मु0अ0सं0 402/18 धारा 60 Ex. Act थाना दुधारा जनपद सं0क0नगर 


2. मु0अ0सं0 225/20 धारा 380/457/411IPC थाना बखीरा जनपद सं0क0नगर 


3. मु0अ0सं0 348/20 धारा 223/224 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती 


4.मु0अ0सं0 159/20 धारा 7/25 A. Act थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।


*अभियुक्त अजय कुमार का आपराधिक इतिहास*-


1. मु0अ0सं0 375/20 धारा 8/20 NDPS ACT थाना कोतवाली खलीलाबाद , सं0क0नगर


2. मु0अ0सं0 348/20 धारा 223/224 IPC थाना कोतवाली , जनपद बस्ती 


3.मु0अ0सं0 160/20 धारा 3/25 A. Act थाना मुण्डेरवा , जनपद बस्ती । 


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*–


 1.प्रभारी निरीक्षक थाना मुण्डेरवा सुशील कुमार शुक्ला 


 2 प्रभारी स्वाट टीम.उ0नि0 श्री राजकुमार पाण्डेय 


3.उ0नि0 दुर्विजय थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती 


4.हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 मनोज राय ,का0 मनिन्द्रप्रताप चन्द्र का0 अभिषेक तिवारी, का0 रमेश गुप्ता, का0 रवि शंकर शाह ,का0 देवेन्द्र निषाद, स्वाट टीम जनपद बस्ती 


 5. का0 ओम प्रकाश शाह थाना मुण्डेरवा, जनपद बस्ती ।