आईजी एसटीएफ व पुलिस नोडल अधिकारी अमिताभ यश ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की, टॉप टेन अपराधियों की सूची खंगाली


आईजी एसटीएफ ने बस्ती के टॉप टेन अपराधियों की सूची खंगाली


 


बस्ती। आईजी एसटीएफ व पुलिस नोडल अधिकारी अमिताभ यश ने शनिवार को पुलिस लाइंस सभागार में एसपी हेमराज मीणा के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी थानों के टॉप टेन अपराधियों की सूची खंगाली। कार्रवाई का ब्योरा जाना।


आईजी एसटीएफ ने सक्रिय अपराधियों, गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई, महिला संबंधी अपराधों व पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अपराधों की विवेचना, ट्रायल एवं निरोधात्मक कार्रवाई के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने जनपदीय निगरानी कमेटी की बैठक में इन अभियोगों पर चर्चा, मुकदमों की पैरवी समुचित ढंग से किए जाने व कानून व्यवस्था के सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 के तहत की जा रही कार्रवाई मसलन मास्क धारण एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने, रात्रि कर्फ्यू, दो पहिया वाहनों पर सवारी के प्रतिबंधों के क्रियान्वयन की जांच आदि के संबंध में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस लाइंस परिसर में निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस के सभी अधिकारी व शाखा प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहे।


Popular posts
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती राजपरिवार के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ हुए शामिल, दी शुभकामनाएं और आशीर्वाद
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image
आईएएस रानी नागर इस्तीफे देकर घर जा रही थी, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर सरकारी मदद नहीं मिली,फेसबुक फ्रेंड ने की मदद
Image