श्रृंगी नारी में बुढ़वा मंगल के मेले में नहीं दिख रही है भीड़,इस मंदिर की मान्यता है कि लोगों की मनोकामना यहां पूरी होती है


बस्ती :- लोगों की आस्था का केंद्र बस्ती जनपद के हर्रैया तहसील के अंतर्गत श्रृंगीनारी में समय माता मंदिर है यहां पर हर वर्ष बुढ़वा मंगल को भव्य मेला लगता है मेले में क्षेत्रीय लोगों के साथ दूरदराज से हजारों लोग पहुंचते हैं परंतु इस वर्ष कोरोनावायरस के संक्रमण से प्रशासन ने लोगों को जागरूक कर बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था लगाकर बिना भीड़ इकट्ठा हुए लोगों को समय माता का दर्शन करा रही है 



मेला प्रभारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि जून माह के अंतिम मंगलवार को लगने वाले बुढ़वा मंगल के मेले जिसमें हर साल 1लाख से ज्यादा की भीड़ इकट्ठा होती है -* लोगों में जागरूकता फैला कर, भारी बैरिकेडिंग एवम् प्रशाशन एवम् पुलिस के प्रयास से बिना किसी भीड़ भाड़ के संपन्न कराया जा रहा है। 



 


मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के अलावा तहसीलदार हरैया चंद्रभूषण प्रताप और स्थानीय थाने के प्रभारी है मौजूद।