पिता ने तीन बेटियों को जिंदा घाघरा नदी में फेंका,घटना का कारण स्पस्ट नहीं, संत कबीर नगर का मामला


संतकबीरनगर , यहां दीपपुर गांव के एक युवक ने रविवार की रात दोस्त के साथ मिलकर अपनी तीन बेटियों को जिंदा घाघरा नदी में फेंक दिया। उसके बाद अपने कपड़े फाड़ कर ब्लेड से शरीर पर चोट के निशान बनाकर तीनों बेटियों के अपहरण की सूचना फैला दी।


सूचना पर पहुंची पुलिस की जांच पड़ताल पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने युवक और उसके दोस्त को हिरासत में लिया है। एएसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि डिहवा निवासी सरफराज (30) बीस दिन पूर्व मुंबई से लौटा था।


रविवार की रात अपने एक दोस्त के साथ अपनी सात साल, पांच साल और ढाई साल की तीनों बेटियों को बाइक से लेकर बिडहर घाट पुल पर गया। पुल से ही तीनों बेटियों को जिंदा घाघरा नदी में फेंक दिया।


उसके बाद घर पहुंचकर ब्लेड से शरीर पर चोट के निशान बनाकर और कपड़े फाड़ कर अपनी तीनों बेटियों के अपहरण की सूचना फैला दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की तो घटना की यही कहानी सामने आई है।


आरोपी पिता और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी पिता ने ऐसी घटना क्यों किया अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। तीनों मासूम बहनों का शव पुलिस गोताखोरों की मदद से घाघरा में ढूढ़वा रही है।


Popular posts
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
संत कबीर नगर :-क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी बने श्री शेखर सिंह,समर्थकों में हर्ष
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
गाज़ियाबाद,बीजेपी नेता के ऊपर लगा छेड़खानी का आरोप,
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image