ऑन लाईन स्काउट गाइड बिगिनर्स कोर्स पाठ्यक्रम तैयार करने में सहभागी बने कुलदीप सिंह,सत्या पाण्डेय


बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स और गाइड्स प्रादेशिक मुख्यालय महा नगर लखनऊ के प्रादेशिक मुख्यायुक्त एवं लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ.प्रभात कुमार (आईएएस) के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में ऑन लाइन स्काउट गाइड बिगिनर्स कोर्स शुरू करने के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है, जनपद बस्ती से कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण कमिश्नर स्काउट,लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय जिला प्रशिक्षण कमिश्नर गाइड का नाम ऑन लाईन पाठ्यक्रम तैयार करने में स्क्रिप्ट्स तैयार करने हेतु चयन किया गया है।


अपने चयन पर कुलदीप सिंह और सत्या पाण्डेय ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि हम प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार श्रीवास्तव, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड देवकी शोभित के प्रति आभार ज्ञापित करते हैं,जो प्रदेश मुख्यालय में रहते हुए हमें यह जिम्मेदारी सौंपी।


इनके चयन कर स्काउट गाइड समिति के मण्डलीय अध्यक्ष, संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त डॉ.बृजभूषण मौर्य,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी, स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image