मनरेगा के अन्तर्गत जाब कार्ड धारकों को कार्य कराने में बस्ती का स्थान प्रथम:- डीएम


बस्ती 09 जून 2020 सू०वि०, महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना (मनरेगा) के अन्तर्गत कुल 149362 जाबकार्ड धारक श्रमिको को काम उपलब्ध कराकर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर चल रहा है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने कहा कि वर्तमान में 5010 कार्य चल रहे है।


उन्होने बताया कि 1235 ग्राम पंचायतों में से 1215 ग्राम पंचायतों में 149362 श्रमिको को कार्य उपलब्ध कराया गया तथा इस मद में रू0 27.20 करोड़ भुगतान किया गया है। उन्होने बताया कि 20151 प्रवासी कामगारों को कार्य उपलब्ध कराया गया है।


उन्होने बताया कि 15863 प्रवासी कामगारों को जाबकार्ड उपलब्ध कराया गया है तथा 6152 पूर्व निर्गत जाबकार्डो से प्रवासी व्यक्तियों को जोड़ा गया है। जिले में कुल 2.92 लाख सक्रिय जाबकार्ड धारक है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में औसतन 120.94 श्रमिक कार्यरत है।


उन्होने बताया कि अबतक कुल 1374420 मानव दिवस सृजित किए गये है जबकि लक्ष्य 1396715 था। इस प्रकार लक्ष्य का 98.40 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गयी है। उन्होने बताया कि 08 मई 2020 से 27.20 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है।


उन्होने बताया कि विभिन्न विभागों में कनवर्जन के रूप में 806 कार्य प्रस्तावित किए गये है। इसकी लागत 1047.74 लाख रूपये है। इससे कुल 392063 मानव दिवस सृजित होंगे। इसमें वन विभाग, सरयू नहर खण्ड अयोध्या एवं गोण्डा, उद्यान विभाग, नलकूप, सरयू नहर खण्ड-4 बस्ती, सरयू डेªनेज खण्ड-सिद्धार्थ नगर, बाढ कार्य खण्ड-प्रथम बस्ती, पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड, भूमि विकास विभाग (कृषि), रेशम विभाग भी शामिल है।