महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती संध्या दीक्षित सहित सभी पदाधिकारियों ने जरूरतमंदों में ढाई सौ मास्क एवं सेनेटाइजर वितिरित किया


बस्ती। कोविड 19 कोरोना वायरस को लेकर महिला मोर्चा के पदाधिकारी नगर अध्यक्ष श्रीमती संध्या दीक्षित जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शालिनी मिश्रा पूनम मोदनवाल इत्यादि महिलाओं ने जरूरतमंदों में ढाई सौ की संख्या में मास्क एवं सेनेटाइजर वितिरित किया । 


   संध्या दीक्षित ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना वाइरस हिंदु, मुसलमान, सिख और इसाई में भेदभाव नही करता है और ना ही यह वाइरस चीन, अमेरिका, पाकिस्तान या हिंदुस्तान की सरहदों से बंधता है । वह तो सिर्फ इंसान को पहचानता है।इसीलिए कोरोना से बचना है तो अपने घरों में रहे और जरूरी कार्य के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर ही निकले तथा बार बार अपने हाथों को साबुन से धुले या फिर सेनेटाईजर का उपयोग करे।


संभव हो कि हर किसी को मास्क की उपलब्धता ना हो पाने की स्थिति में महिलाएं और लडकियां अपने साड़ी या चुनरी से ही अपने मुह और नाक को ढंककर निकले।क्योंकि यह वाइरस खांसने और छींकने से बहुत जल्दी एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को संक्रमित कर दे रहा है । 


  सभी से अनुरोध है कि भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे और एक दूसरे से 1 से 2 मीटर की दूरी बनाकर ही चले या खड़े रहे। कोरोना से बचना ही इसका अब तक का सबसे अच्छा इलाज है।