महिला अस्पताल मे मरीजों की उत्तम व्यवस्था के लिए हियुवा प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी ने की तारीफ,काश बंद अल्ट्रा साउंड सेंटर भी देख लेते


बस्ती| जनपद हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी ने जिला महिला हॉस्पिटल पहुंचकर महिला हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ अस्पताल में वितरित भोजन की शुद्धता की जांच की और साथ में महिला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधांशु द्विवेदी के साथ के साथ वहीं भोजन किया 


जो भोजन अस्पताल में भर्ती मरीजों उपलब्ध कराया जा रहा है


इस दौरान उन्होंने बताया कि भोजन बहुत ही शुद्ध और सात्विक है इस कोरोना वायरस में शुद्धता का ध्यान रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने अच्छा भोजन कराने की व्यवस्था की है कोरोना वायरस में जब स्वास्थ्य को ठीक रखना है और अपनी इम्युनिटी को मजबूत रखना है तो स्वस्थ साफ सुथरा और अच्छा भोजन मिलना चाहिए जिसमे महिला अस्पताल पूर्णतया अपने कार्यों में खरा उतर रहा है।


अज्जू हिंदुस्तानी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी महिला अस्पताल और उनके डॉक्टरों की टीम को और सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का धन्यवाद दिया


अज्जू हिंदुस्तानी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा है कुछ व्यवस्थाओं का ध्यान रखें जैसे पार्किंग और एजेंट के रूप में कुछ व्यक्ति रात में आते हैं इन सब पर भी अंकुश लगाने की आवस्यकता है


ऐसी निगरानी रखी जाए ऐसा आग्रह करते हुए चिकित्सा अधिकारी से कहा है कि कड़ाई से इन चीजों का पालन होना चाहिए जिससे अस्पताल की समूची व्यवस्था बहुत सुदृढ़ हो सके कुछ कमियां अगर हैं तो उसको जल्द से जल्द ठीक करने की आवश्यकता है


अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा अस्पताल में माताओं बहनों के लिए भोजन बन रहा था जो उसको खाकर मैं बहुत ही संतुष्ट हु क्योंकि पहली की सरकार में पानी में दाल मिलता रहा है और योगी जी की सरकार में दाल में पानी मिलता है निश्चित तौर पर जहां भी इस तरह के भोजन मिलेंगे अस्पतालों में तो बच्चे मां को स्वस्थ और शक्ति प्रदान होगी इतना अच्छा भोजन योगी जी की सरकार में ही अस्पतालों में मिल सकता है जिस तरह अस्पताल की व्यवस्था ठीक हुई है अस्पताल में तीमारदारों और मरीजों से मैंने पूछताछ किया यहां व्यवस्था ठीक-ठाक चल रही है उन्होंने भी अपनी संतुष्टि जताई कि अच्छा भोजन और अस्पताल में साफ-सुथरे बिस्तर मिल रहे हैं समय-समय पर डॉ मिल रहे हैं उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों को कर्मचारियों को पुनः धन्यवाद ज्ञापित किया।