लाक डाउन 5 में चारधाम यात्रा की तैयारी, पहले चरण मे सीमित संख्या में 8 जून से होगी यात्रा


लॉकडाउन 5.0 में धार्मिक स्थलों को खोलने की मिली इजाजत के बाद उत्तराखंड सरकार राज्य में पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को शुरू करने की तैयारी में है. अब प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी में जुट गई है. 8 जून के बाद सरकार सीमित संख्या में चारधाम यात्रा को शुरू करेगी.


हालांकि शुरुआत में केवल राज्य के लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी. दूसरे दौर में अन्य राज्यों से बात कर बाहरी यात्रियों के लिए यात्रा को शुरू किया जाएगा.


 भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, कोरोना संकट के चलते नहीं पहुंच रहे श्रद्धालु


जारी बयान के मुताबिक चारधाम यात्रा को शुरू किया जाएगा. मगर यात्रा की शुरुआत सीमित संख्या से होगी. दूसरे राज्यों से बसों के संचालन की अनुमति मिलने के बाद चारधाम यात्रा को दूसरे राज्यों के पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के लिए खोला जाएगा.


श्रद्धालुओं ने भगवान बद्री विशाल को दी विदाई, 6 माह के लिए कपाट बंद


दूसरे राज्यों की आपसी सहमति के बाद ही बसों के संचालन का फैसला लिया जाएगा. कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के प्रसिद्ध धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद ही यात्रा का संचालन पूरी तरह से बंद है.


बता दें कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट एक लंबे शीतावकाश के बाद 15 मई को तड़के खोल दिए गए थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते इस मौके पर बदरीनाथ में कोई मौजूद नहीं रहा. महज गिनती के ही लोग मंदिर में दिखे. जबकि पिछले साल कपाट खुलने के बाद पहले दिल लगभग 10,000 श्रद्धालुओं ने मंदिर के दर्शन किए थे.


Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
हक़ीक़त की दुनिया आंखें खोल कर देखो – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image