बस्ती। कोरोना मरीजों का अब आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज होगा। शासन ने इलाज के लिए दर का निर्धारण कर दिया है। आयुष्मान योजना में पंजीकृत सरकारी व निजी अस्पताल निर्धारित दर पर संक्रमित मरीजों का इलाज कर सकेंगें।
यह जानकारी जिले के आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. सीएल कन्नौजिया ने दी।
डॉ. कन्नौजिया ने बताया कि जिले में लौट रहे प्रवासी जो आयुष्मान भारत योजना के कार्डधारक है, उन्हें उपचार की सुविधा दिलाने के लिए दरों का निर्धारण कर दिया गया है। जनपद में वापस आ रहे प्रवासियों के लिए तीन क्वारंटीन सेन्टर संचालित हैं।
उन्होंने बताया आयुष्मान भारत योजना की मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह की ओर से भेजे पत्र में कहा गया है कि तय दर से प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। जिन चिकित्सालयों में कोरोना के मरीज भर्ती हैं उनमें आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का उपचार तय दर पर ही किया जाएगा।
गौरतलब है कि जिले में दो एल-1 व एक एल-2 कोविड-19 समर्पित अस्पताल संचालित हो रहा है। यहां पर उन मरीजों का उपचार किया जा सकता है जो गोल्डन कार्डधारक हैं। यदि योजना अन्तर्गत चिन्हित लाभार्थी का गोल्डन कार्ड नहीं बना है तो आरोग्य मित्र के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनवाकर उपचार कराना सुनिश्चित किया जाएगा। संक्रमण के चलते वर्तमान में बायो-मैट्रिक की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है।
---
यह है कोरोना के इलाज की दर
जनरल वार्ड (आइसोलेशन) प्रति शैया प्रति दिन 1800 रुपए,
हाईिडपेन्सी यूनिट (आइसोलेशन) प्रति शैया प्रतिदिन 2700 रुपए
आईसीयू (वेंटीलेटर रहित) प्रति शैया प्रतिदिन 3600 रुपए
आईसीयू (वेंटीलेटर सहित) प्रति शैया प्रतिदिन 4500
---