कोरोना महामारी में नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के युवा स्वयंसेवक भी कर रहे है योगदान


 गाजियाबाद15 जून । कोरोना महामारी के कारण देश में हुए लाकडाउन में जहाँ सरकारी स्तर पर काम किये जा रहे है, वहीं स्वयंसेवी संस्थायें भी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहीं है। उनमें नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के युवा स्वयंसेवक भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है, युवाओं को समय समय पर निर्देशित करने का कार्य नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के जिला युवा समन्वयक श्री शिवदेव शर्मा और लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा कर रहे है.


ऐसे युवाओं की पहचान एक समाज सेवी के रूप में हो इसके लिए जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं के काम की जानकारी की हम तृतीय श्रृंखला प्रकाशित कर रहे हैं.


*मौहम्मद तालिब-* इनकी आयु 19 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता 10 युवा विकास मंडल, कंचन पार्क लोनी में अध्यक्ष के रूप में कार्यरत श्री तालिब नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद से वर्ष 2018 में जुड़े इनके व्दारा कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन में अपने युवा मंडल से 250 मास्क बनाकर वितरित किये। तथा 100 लोगों को आरोग्य सेतु अप्प डाऊनलोड करवाया इसके अलावा 50 दीक्षा एप्प पर युवाओं के रेजिस्ट्रेशन कराये। पोस्टर,वीडियो के माध्यम से जागरूक किया तथा नारा लेखन भी कराया, पक्षियों के लिए दाना पानी का भी इंतजाम किया गया।


*अमन कुमार शर्मा-* की आयु आयु 26 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता स्नातकोत्तर है नेहरू युवा मंडल ,घुकना में उप सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं नेहरू युवा केन्द्र से वर्ष 2016 से जुड़े हैं इनके द्वारा कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन में 85 लोगों को आरोग्य सेतु एप और 35 युवाओं को दीक्षा एप डाऊनलोड कराया एवं लोगों को सोशल डिस्टेंस और कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया


*मोहित कुमार* की आयु 24 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता स्नातकोत्तर है ये नेहरू युवा मण्डल नूरपुर ब्लाक राजपुर में अध्यक्ष है तथा नेहरू युवा केन्द्र से वर्ष 2019 में जुड़े हुए हैं कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन में इसके व्दारा 18 लोगो को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड, कराया सोशल मिडीया से जन जागरूकता का काम किया। तथा ग्रामीण आंचल में लोगों को कोरोना के विषय में जानकारी दी ।


*कु0 कल्पना-* की आयु 21 वर्ष है तथा शैक्षिक योग्यता स्नातकोत्तर है नेहरू युवा मण्डल बहरामपुर ब्लाक रजापुर में अध्यक्ष है ये नेहरू युवा केन्द्र से वर्ष 2019 में जुडी़ है इनके द्वारा कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन में 80 परिवारों को राशन वितरण कराया तथा मास्क बनाकर 50 लोगों को वितरित किये 13 युवाओं को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड कराये। ये हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ चढ कर हिस्सा लेती है।


नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने बताया कि कोरोना योध्दा के रूप में काम करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया है जिससे कि जनपद के अन्य युवा भी प्रोत्साहित होकर समाज के लिए अपना योगदान करने के लिए आगे आ रहे हैं।


युवाओं के प्रोत्साहन कार्य में सनोवर खान उर्फ सोनू अध्यक्ष, कलाम युवा मण्डल, अशोक विहार लोनी का विशेष योगदान रहता है।