जेपी नड्डा ने कहा कि भारत की फौज सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम हैं,सोनिया गांधी को चिंता करने की जरूरत नहीं, राजीव गांधी फाउंडेशन के बारे में पूछे 10 सवाल


नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस और चीन की स्थिति की वजह से सोनिया गांधी मूल सवालों से बचने की कोशिश न करें. भारत की फौज हमारी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है. इसके साथ ही उन्होंने राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दस सवाल पूछे.


1. राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से पैसा क्यों मिला? जेपी नड्डा ने दावा किया कि चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन में 2005-2009 के बीच पैसा दिया. लक्जमबर्ग ने इस फाउंडेशन में 2006 से 2009 के बीच पैसे दिए.


2. RCEP का हिस्सा बनने की क्या जरूरत थी? कांग्रेस सरकार में चीन के साथ व्यापार क्यों बढ़ा?


3. कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच क्या संबंध है. हस्ताक्षर किए गए और बिना हस्ताक्षर वाले एमओयू क्या हैं?


4. प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड जो लोगों की सेवा और उनको राहत पहुंचाने के लिए है, उससे 2005-08 तक राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा क्यों गया? हमारे देश की जनता इसका जवाब जानना चाहती है. देश की जनता ने मेहनत की कमाई इसमें दी.


5. यूपीए शासन में कई केंद्रीय मंत्रालयों, सेल, गेल, एसबीआई, अन्य पर राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा देने के लिए दबाव बनाया गया. निजी संस्था में पैसा भेजने के लिए ऐसा क्यों किया गया? इसके पीछे क्या वजह थी?


6. इस फाउंडेशन में कॉर्पोरेट से बड़े डोनेशन लिए गए. बड़े डोनेशन के बदले कॉन्ट्रैक्ट्स दिए गए. ये क्विड प्रो को था. ये क्यों?


7. पीएम नेशनल रिलीफ फंड का ऑडिटर कौन है? ठाकुर वैद्यनाथन एंड अय्यर कंपनी ऑडिटर थीं. रामेश्वर ठाकुर इसके फाउंडर थे. वो राज्य सभा के सांसद थे और 4 राज्यों के राज्यपाल रहे. कई दशकों तक उसके ऑडिटर रहे. ऐसे लोगों को इस तरह का कॉन्ट्रक्ट देकर सरकार क्या करना चाह रही थी?


8. राजीव गांधी फाउंडेशन को जवाहर भवन के नाम पर करोडों की जमीन परपेक्चुअल लीज पर कैसे दी गई? राजीव गांधी फाउंडेशन के खाते सीएजी ऑडिटिंग से क्यों इनकार कर रहे हैं? इनकी ऑडिटिंग क्यों नहीं हुई? इस पर आरटीआई लागू क्यों नहीं था?


9. इस फाउंडेशन ने पैसे तो लिए ही साथ में देने का भी काम किया. मैं जानना चाहता हूं कि ये डोनेशन राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट को कैसे दान किया गया, जो परिवार द्वारा नियंत्रित है.


10. मेहुल चोकसी ने राजीव गांधी फाउंडेशन से पैसा क्यों लिया? मेहुल चोकसी का इससे क्या संबंध है. आपने मेहुल चोकसी को लोन क्यों दिया. देश जानना चाहता है कि राजीव गांधी फाउंडेशन से मेहुल चोकसी का क्या संबंध है?