एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र मे ताला तोड़ कर चोरी, ख़जूरिया की घटना


बस्ती :- बस्ती मे आए दिन लूट पाट और मारपीट की घटनाये आ रहीं है.ऐसा ही एक वारदात कल रात कप्तानगंज थाना के खजूरिया गांव मे हुआ.


मालूम हो कि खजुरिया के प्रदीप तिवारी एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चलते है. प्रदीप रविवार को शाम को केंद्र मे ताला लगाकर घर चले गए.


रविवार रात मे चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर ग्राहक सेवा केंद्र लूट लिया जिसमें 10000 नगद रुपये के साथ इनवर्टर, बैट्री, एटीएम स्वैप मशीन, प्रिंटर, उठा लगाए.


जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है मामले की जांच चल रहै है. 


 


 


Popular posts
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती :- राजा मैदान कोरोना जांच कैंप,मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा पांच स्वास्थ्य कर्मियों ने स्थानीय लोगों की जांच की
Image
संत कबीर नगर :-क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी बने श्री शेखर सिंह,समर्थकों में हर्ष
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image