बस्ती।जैसा कि आज पूरा देश कोरोना नामक वायरस से जूझ रहा है। लॉक डाउन तो खुल गया है लेकिन हमारे देश के नौनिहाल स्कूल ना जा पाने के कारण घर पर ही पढ़ाई कर रहे हैं । उसी क्रम में दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने सबसे पहले 25 मार्च से ही सभी छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया । जिसमें सभी छात्र जुड़कर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं । ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के ऑनलाइन टेस्ट भी हुए । जिसमें सभी छात्रों ने मन लगाकर अपना खूब प्रदर्शन दिखाया ।
उसके बाद बस्ती में पहली बार किसी विद्यालय ने पेरेंट्स से उनके बच्चों के बारे में जानने के लिए ऑनलाइन पैरंट टीचर मीटिंग की ओर छात्रों की पढ़ाई और उनके मार्कस की बताएं । विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने ऑनलाइन पढ़ाई के तरीके एवं लॉकडाउन में सभी बच्चों से जुड़े रहने इस तरीके की खूब तारीफ भी की ।
पेरेंट्स टीचर मीटिंग में कुछ नए पेरेंट्स भी जुड़े उन्होंने दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस के टीचर्स और मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे बच्चे
दिल्ली एनसीआर में पढ़ते हैं लेकिन उन्हें डी0 एस 0सी0 की पढ़ाई वहां से भी अच्छी लगी । टीचर्स का छात्रों से लगाव भी देखने योग्य है । छात्रा नैंसी सिंह की माताजी ने टीचर्स का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी टीचर ऑनलाइन क्लास में रेगुलर ऑफलाइन क्लास से भी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं । बच्चों की सभी समस्याओं को सुनकर उसका तुरंत सॉल्यूशन भी देते हैं । विद्यालय प्रबंधक जेपी सिंह एवं प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया है एवं अपने विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को ऑनलाइन क्लास के धैर्य के लिए धन्यवाद दिया एवं सभी को उनके इस ऑनलाइन क्लास लेने की सफलता के लिए बधाई भी दी है ।