देश में मरीजों का आंकड़ा 2.66 लाख के पार,अब तक 7466 लोगों की कोरोना से मौत 1 लाख 29 हजार से अधिक लोग ठीक


कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर 9987 नए मामले सामने आए हैं और 266 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 66 हजार 598 हो गई है, जिसमें 7466 लोगों की मौत हो चुकी है.


पिछले 24 घंटे में करीब 5 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. अब देश में कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा 1 लाख 29 हजार 214 हो गया है. अभी देश में 1 लाख 29 हजार 917 एक्टिव केस हैं. आईसीएमआर की डेटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 1 लाख 41 हजार 682 लोगों का टेस्ट किया गया है. अब तक 49 लाख 16 हजार 116 का टेस्ट किया गया है.


कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 88 हजार को पार कर गया है और 3169 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के अंदर 2553 नए मामले सामने आए और 109 लोगों की मौत हो गई. यहां 40 हजार 975 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अब 44 हजार 374 एक्टिव केस है.


वहीं, दिल्ली में सोमवार को एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में डेथ ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर 30 मई से लेकर 6 जून तक 62 कोरोना मरीजों की मौत की लेट रिपोर्टिंग भी हुई है. कुल मरीजों का आंकड़ा 30 हजार के करीब है, जिसमें 874 लोग जान गंवा चुके हैं.


तमिलनाडु में मरीजों का आंकड़ा 33 हजार 229 हो गया है, जिसमें 286 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गया. अब तक 1249 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 480 नए मामले सामने आए हैं और 30 लोगों की मौत हो गई.