डीएम ने ईवीएम,वीवीपैट के वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण कर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक का सत्यापन किया। 


बस्ती 30 जून 2020 सू०वि०, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा ईवीएम, वीवीपैट के वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। यहाॅ पर उन्होने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक का सत्यापन किया। 



           उन्होने पाया कि ईवीएम वेयरहाउस का एक ही प्रवेश द्वार है। इसके अलावा और कोई दरवाजा, खिड़की नही है। सभी ईवीएम डबल लाक में बन्द है। पूरे क्षेत्र की 05 सीसी टीवी कैमरों से निगरानी हो रही है। 24 घण्टे सुरक्षा के लिए 03-03 सिक्योरिटीगार्ड लगाये गये है। आग बुझाने वाले दो यंत्र भी स्थापित है। 



       निरीक्षण के समय एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र, एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में शिव कुमार गौतम, केके तिवारी, फूल चन्द्र श्रीवास्तव तथा निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


------------   


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
बस्ती: दिव्या मित्तल बस्ती की नई जिलाधिकारी,2013बैच की है आईएएस, लंदन में लाखो कीनौकरी छोड़कर भारत लौटकर आईएएस इक्जाम किया पास
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
महात्मा गांधी की पोती है अमेरिकी नागरिक, जीती है ग्लैमरस लाइफ,कांतिलाल गांधी की है पुत्री
Image