डीएम ने ईवीएम,वीवीपैट के वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण कर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक का सत्यापन किया। 


बस्ती 30 जून 2020 सू०वि०, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा ईवीएम, वीवीपैट के वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। यहाॅ पर उन्होने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक का सत्यापन किया। 



           उन्होने पाया कि ईवीएम वेयरहाउस का एक ही प्रवेश द्वार है। इसके अलावा और कोई दरवाजा, खिड़की नही है। सभी ईवीएम डबल लाक में बन्द है। पूरे क्षेत्र की 05 सीसी टीवी कैमरों से निगरानी हो रही है। 24 घण्टे सुरक्षा के लिए 03-03 सिक्योरिटीगार्ड लगाये गये है। आग बुझाने वाले दो यंत्र भी स्थापित है। 



       निरीक्षण के समय एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र, एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में शिव कुमार गौतम, केके तिवारी, फूल चन्द्र श्रीवास्तव तथा निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


------------   


Popular posts
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image