डीएम के आदेश भी नहीं मानतीपुलिस चालान के नाम पर चूस रही है जनता का खून


डीएम के आदेश को दरकिनार कर बस्ती पुलिस चालान के नाम पर चूस रही है जनता का खून


 


बस्तीः जनपद पुलिस बाइक पर दो सवारी चलने वालों का चालान ठोंक रही है। इस बात को लेकर जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है कि अनलॉक के बावजूद क्या दो पहिया वाहनों पर दो सवारी की अनुमति नही है ? हालांकि 07 जून को स्थानीय प्रशासन द्वारा सार्वजनिक किये गये 14 पृष्ठों के शासनादेश में दो पहिया वाहनों पर निर्धारित सीट क्षमता के अनुसार चलने की अनुमति प्रदान की गयी है। फिर अचानक पुलिस की सख्ती समझ से परे है। बड़ेवन, फुटहिया, लालगंज सहित कई स्थानों पर मास्क, गमछा, वाहन के कागज सबकुछ दुरूस्त होने के बावजूद 250 और 500 रूपये के चालान काट दिये गये। 


सूचना विभाग द्वारा जारी समाचार के अनुसार शुक्रवार को 220 दो पहिया वाहनों से पिछली सीट पर शत्रा करने के कारण 55 हजार रूपया जुर्माना वसूल किया गया। जनता में इस बात की चर्चा है कि लांकडाउन के कारण हर प्रकार के व्यवसाय में आई मंदी के बाद जनमानस को छूट और सुविधायें देने की बजाय सरकारी खजाना भरने के लिये उनका खून चूसा जा रहा है। यदि ये सच है तो संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है और यदि दो पहिया वाहनों पर दो सवारी चलने की अनुमति नही है तो स्थानीय प्रशासन को शीघ्र ही ये स्पष्ट कर देना चाहिये जिससे यात्री चालान करवाने की बजाय उसका अनुपालन सुनिश्चित कर


लें।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
शहीद दिवस पर कवियों ने अपनी रचनाओं से शहीदों को दी श्रद्धांजलि,तिरंगे पर कभी जो आंच आए मंज़ूर नहीं हमको – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image