बस्ती- 08 जून थाना सोनहा जनपद बस्ती पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर राकेश हत्याकाण्ड का खुलासा, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार:-
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रूधौली श्री जनार्दन दूबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सोनहा श्री राजेश कुमार मिश्र व उ0नि0 श्री राज कुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट मय टीम मय पुलिस बल द्वारा दिनांक:-08/06/20 को मु0अ0सं0 93/20 धारा 304 IPC थाना सोनहा जनपद बस्ती की घटना का खुलासा करते हुए वांछित अभियुक्त (1) हरि प्रसाद पुत्र राम सरन थाना सोनहा जनपद बस्ती को दसिया रोड पर मुडबरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
(1) हरि प्रसाद पुत्र राम सरन ग्राम सल्टौवा गोपालपुर थाना सोनहा जनपद बस्ती उम्र करीब 34 वर्ष |
घटना/पूछताछ का संक्षिप्त विवरण:-
अभियुक्त हरिप्रसाद उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि घटना के 04-05 दिन पूर्व मेरे व राकेश के संयुक्त दोस्तो द्वारा लिट्ठी-चोखा की पार्टी दी गयी थी जिसमें मैं व राकेश भी पार्टी में सम्मिलित हुए थे जिसमें मृतक राकेश द्वारा नशे के हालत में पूर्व में जमीनी विवाद (मिट्टी गिराने) को लेकर मुझे भद्दी-भद्दी गाली दिया जाने लगा । उसी दिन मुझसे हाथापाई और कहासुनी हुई थी | तत्पश्चात दिनांक 30/31.05.2020 की रात्रि को भी राकेश उपरोक्त दारु पीकर सल्टौआ नहर के पास मुझे माँ बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए मुझसे उलझ गया और मैने भी गुस्से में आकर एक इन्टरलाकिंग ईट से उसके सर पर प्रहार कर दिया। उसके बाद भी उक्त व्यक्ति द्वारा दसिया मानिकचन्द्र रोड पर फिर से मेरे उपर वार करने का प्रयास किया गया तो मैने पुनः उसी सड़क पर पत्थर से सर पर प्रहार किया जिससे वह सड़क पर ही गिर गया और बेहोश हो गया तब मैं भाग गया। तत्पश्चात पता चला कि पुलिस व गाँव के लोगो द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दिनांक:-03.06.2020 को राकेश की मृत्यु हो गयी, तभी से मै गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था कि आज पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
(1) उ0नि0 श्री राज कुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम
(2) उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर पाण्डेय थाना सोनहा जनपद बस्ती |
(3) उ0नि0 श्री एखलाक अहमद थाना सोनहाजनपद बस्ती |
(4) का0 मनोज राय स्वाट टीम जनपद बस्ती |
(5) का0 मनिन्द्र प्रताप चन्द स्वाट टीम जनपद बस्ती |
(6) का0 रमेश चन्द्र स्वाट टीम जनपद बस्ती |
(7) का0 अभिषेक तिवारी स्वाट टीम जनपद बस्ती |
(8) का0 रविशंकर शाह स्वाट टीम जनपद बस्ती |
(9) का0 देवेन्द्र निषाद स्वाट टीम जनपद बस्ती |
(10) का0 शेषन यादव थाना सोनहा जनपद बस्ती ।
(11) का0 शशांक यादव थाना सोनहा जनपद बस्ती ।