बस्ती 13 जून पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं आपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शिव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक छावनी श्री सौदागर राय मय टीम द्वारा दिनांक 13.06.20 को मुखविर की सूचना पर मु0अ0सं0 130/2020 धारा 301,201 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त हारून पुत्र नसरू निवासी अमारी बाजार थाना हरैया जनपद बस्ती उम्र 38 वर्ष को बहद ग्राम अमारीबाजार से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-
1. हारून पुत्र नसरू निवासी अमारी बाजार थाना हरैया जनपद बस्ती उम्र 38 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण*-
1. हत्या मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल सं0 UP51M9447 बजाज डिस्कवर ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*-
वादिनी श्रीमती दुर्गावती पत्नी श्री राजेश सोनी उर्फ नेकीराम ग्राम अलावल थाना हरैया जनपद बस्ती द्वारा दिनांक 10.06.2020 को अपने ससुर शिवबालक का शव बोरे मे मिलने के सम्बन्ध में थाना छावनी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना छावनी पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*घटना का खुलासा*-
विवेचना से प्रकाश में आया कि अभियुक्त हारून पुत्र नसरू निवासी अमारी बाजार थाना हरैया जनपद बस्ती द्वारा अपने मित्र शिवबालक सोनी की हत्या पैसे को लेकर आपसी वाद-विवाद में कर दिया गया तथा हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर गाँव पखेरी में मनोरमा नदी के किनारे फेंक दिया गया । खुद पर किसी को सन्देह ना हो इसलिए अभियुक्त हारून मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही मे भी शामिल हुआ था । आज दिनांक 13.06.2020 को मुखविर की सूचना पर बहद ग्राम अमारीबाजार मे प्रकाश मे आये अभियुक्त हारून उपरोक्त को हत्या मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल सं0 UP51M9447 लाल काली बजाज डिस्कवर के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा गिरफ्तार करने वाले थाना छावनी पुलिस टीम को 10,000/-रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया* ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*-
*1*. प्रभारी निरीक्षक छावनी श्री सौदागर राय
*2*. उ0नि0 अंशुमान सिंह
*3*. उ0नि0 इन्द्रभूषण सिंह
*4*. उ0नि0 मुकुन्द त्रिपाठी
*5*. का0 रवि कुमार
*6*. का0 गौरव कुमार शाह थाना छावनी जनपद
बस्ती ।