बस्ती:- नए 10 संक्रमितों सहित जिले मे अबतक कुल केस 253,कुल एक्टिव केस 72,ठीक हुए 169,मृतक 12,सैंपल की जांच रिपोर्ट बाकी 795, जिले में तीन हॉट स्पॉट


बस्ती 13 जून 2020 , जिले में कोरोना वायरस से अब तक 169 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 253 कोरोना वायरस संक्रमित के केस हैं जिसमें से मात्र 12 की डेथ हुई है। जिले में कुल 72 एक्टिव केस हैं।आज 10 नए केस मिले है 


         उन्होंने बताया कि केवल रुधौली तहसील में तीन हॉटस्पॉट एरिया चिन्हित है। जिले में अब तक कुल 7240 सैंपल लिए गए हैं,जिसमें से 6481 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, 795 की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। आज की तिथि मे 192 रिपोर्ट प्राप्त हुई है।6222 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है आज प्राप्त रिपोर्ट 182 निगेटिव ।आज की तिथि में 254 लोगों का सैंपल लिया गया है।



         उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में कुल 30 , मुंडेरवा सीएचसी में 0 तथा ओपेक कैली हॉस्पिटल में 42 कुल 72 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। इसमें बस्ती जनपद के 72, संत कबीर नगर के 12 तथा सिद्धार्थनगर के 11 मरीज हैं।कुल 95 लोग भर्ती है 


                  उन्होंने बताया कि छबीलहाखोर पॉलिटेक्निक में 0, मेडिकल कॉलेज रामपुर में 61, सरला इंटरनेशनल एकेडमी में 26 तथा आश्रम पद्धति विद्यालय में 22 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।


 


Popular posts
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
संत कबीर नगर :-क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी बने श्री शेखर सिंह,समर्थकों में हर्ष
Image
गाज़ियाबाद,बीजेपी नेता के ऊपर लगा छेड़खानी का आरोप,
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image