बस्ती:- नए 07 संक्रमितों सहित जिले मे अबतक कुल केस 312,कुल एक्टिव केस 85,ठीक हुए 214,मृतक 12, सैंपल की जांच रिपोर्ट बाकी 221, जिले में अब कोई हॉट स्पॉट नहीं


बस्ती 21 जून 2020 , जिले में कोरोना वायरस से अब तक 214 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 312 कोरोना वायरस संक्रमित के केस हैं जिसमें से मात्र 12 की डेथ हुई है। जिले में कुल 85 एक्टिव केस हैं।आज 07 नए केस मिले है 


         उन्होंने बताया कि केवल रुधौली तहसील में तीन हॉटस्पॉट एरिया चिन्हित था अब उसे निरस्त कर दिया गया है। जिले में अब तक कुल 8674 सैंपल लिए गए हैं,जिसमें से 8453 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, 221 की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। आज की तिथि मे 464 रिपोर्ट प्राप्त हुई है।8138 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है आज प्राप्त रिपोर्ट 199 निगेटिव ।आज की तिथि में 77 लोगों का सैंपल लिया गया है।


         उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में कुल 45,मुंडेरवा सीएचसी में 0 तथा ओपेक कैली हॉस्पिटल में 41 कुल 86 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। इसमें बस्ती जनपद के 86, संत कबीर नगर के 3 तथा सिद्धार्थनगर के 5 मरीज हैं।कुल 94 लोग भर्ती है 


                  उन्होंने बताया कि छबीलहाखोर पॉलिटेक्निक में 0, मेडिकल कॉलेज रामपुर में 151, सरला इंटरनेशनल एकेडमी में 0 तथा आश्रम पद्धति विद्यालय में 70 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।