बस्ती| जनपद में रुधौली नगरपंचायत के वार्ड-12 (गांधी नगर) निवासिनी विमला शर्मा ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि 31 मई दिन में लगभग 11:00 बजे पुरानी रंजिश को लेकर राजकुमार पुत्र नेबूलाल, विकास, मुकेश, रवि व करन पुत्रगण राजकुमार व रामअवतार, अर्जुन पुत्रगण शिवकुमार ने प्रार्थिनी के के घर में घुसकर मेरी बेटी को बुरी तरह से मारने पीटने लगे। मै जब अपने घर पहुंची तो विपक्षीगण मुझे भी लात घूसों से मारकर बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिए। हल्ला गुहार सुनकर तमाम लोग इकट्ठा हो गए तब जाकर हमारी जान बची। इसकी लिखित तहरीर मैंने थाने पर दी किंतु न तो मेरा मुकदमा दर्ज किया गया न आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई।
इसी प्रकार 21 जनवरी को मेरी गैर-मौजूदगी में उपरोक्त लोगों ने मेरे नाती सात वर्षीय आयुष शर्मा को बिना किसी गलती के मारपीट कर बहुत देर तक कमरे में बंद किए रखा था। पूछताछ करने पर मुझे और मेरी बेटी को भी मारा पीटा था तब भी मैंने थाने पर तहरीर दिया था लेकिन उस समय भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से अपने जान माल की रक्षा और आरोपियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।