बस्ती:- 36 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से संख्या पहुची 298,अबतक 200 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए, कुल 12 लोग काल के गाल में समा चुके है


बस्ती । जिले में कोरोना का कहर तेज हो गया है। बुधवार को एक साथ 36 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 298 हो गई है। स्वस्थ होकर 200 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 12 की मौत हो चुकी है। मुंबई से आए तीन लोग शहर से सटे नरहरिया मोहल्ले के रहने वाले हैं। जबकि एक युवक ट्रेन में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह मुंबई से परिवार समेत जिले में आ रहा था।


स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके पते पर पहुंचकर कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा पैकोलिया थाना क्षेत्र में दिल्ली से आया एक एंबुलेंस चालक, बहादुरपुर ब्लॉक में दिल्ली से लौटे दो भाई, एक बहन और मां कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सल्टौआ ब्लॉक में एक महिला के अलावा पति-पत्नी व बेटा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। तीनों दिल्ली से आए हैं। 


कुदरहा ब्लॉक में एक युवक, बहादुरपुर ब्लॉक में एक, रुधौली ब्लॉक में एक, छावनी में एक और गौर ब्लॉक में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। दुबौलिया में 50 वर्षीय महिला, छावनी में मुंबई से देवरानी के साथ ही जेठानी भी पॉजिटिव मिली है। छावनी में ही दिल्ली से लौटा एक युवक, राजस्थान से लौटा एक युवक, हर्रैया में दिल्ली और मुंबई से आए दो युवक, बहादुरपुर ब्लॉक में दिल्ली से आया एक युवक पॉजिटिव मिला। शेष अन्य संक्रमितों का डाटा स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा है। इन सभी संक्रमितों को एल टू हास्पिटल मेडिकल कॉलेज के ओपेक चिकित्सालय कैली तथा एल वन हास्पिटल जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में भर्ती कराया गया