बस्ती :- 27 बोरी नकली तंबाकू सहित एक अभियुक्त को सोनहा पुलिस ने किया गिरफ्तार


बस्ती-90 जून पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रूधौली श्री जनार्दन दूबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सोनहा श्री राजेश कुमार मिश्रा मय टीम द्वारा दिनांक 09.06.2020 को नकली बम्बई स्पेशल पढ़रपुरी तम्बाकू बेचने वाले अभियुक्त 1.खजांची प्रसाद पुत्र बद्री प्रसाद अग्रहरी सा0 वेवा चौराहा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर को असनहरा के पास से 27 बोरी तम्बाकू की पुड़िया के साथ किया गया गिरफ्तार । 


*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-


1. 1.खजांची प्रसाद पुत्र बद्री प्रसाद अग्रहरी सा0 वेवा चौराहा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।


*बरामदगी का विवरण*-


1. 27 बोरी तम्बाकू की पुड़िया 


2. एक अदद पिकप UP55-T-1077


 उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सोनहा पर मु0अ0सं0 98/2020 धारा 420,486,487 IPC व 103,104 ट्रेड मार्क अधिनियम पंजीकृत किया गया ।