बस्ती:-20 जून से शुरू हुए गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत विभागीय अधिकारियों को माइक्रोप्लान प्रस्तुत करने के निर्देश जारी


बस्ती 30 जून 2020 सू०वि०, गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 02 जुलाई तक माईक्रोप्लान देने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयेाजित बैठक में उन्होने बताया कि यह अभियान 20 जून से शुरू हुआ है जो 125 दिन चलेगा। 


     उन्होने कहा कि इस अभियान की समीक्षा भारत सरकार के संयुक्त सचिव विश्वजीत वनर्जी द्वारा प्रत्येक सप्ताह किया जायेंगा। उन्होने निर्देश दिया है कि चिन्हित किए गये 12 विभागोें में 25 प्रकार के कार्य संचालित होंगे जिसमें प्रवासी कामगारों को उनके घर के पास ही रोजगार उपलब्ध कराया जायेंगा। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि काम उपलब्ध कराने का लक्ष्य विकेन्द्रीकृत करते हुए फील्ड स्तर के कर्मचारियों को उपलब्ध करा दिया जाय। 



           संयुक्त सचिव ने यह भी निर्देश दिया है कि इस अभियान का लक्ष्य एवं उपलब्धि प्रत्येक सप्ताह पोर्टल पर अपलोड किया जायेंगा। इस अभियान के अन्तर्गत उ0प्र0 में 31 जिले चिन्हित है, जिसमें बस्ती भी है। बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, पीडी आरपी सिंह, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, डीपीआरओ विनय सिंह, अधिशासी अभियन्ता राकेश कुमार गौतम, विषेश्वर प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता उपस्थित रहे।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image