अटेवा ने जिला विद्यालय निरीक्षक से बकाया भुगतान हेतु ज्ञापन सौपा

अटेवा के पदाधिकारियों ने आज शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात की ।इस दौरान शिक्षकों व कर्मचारियों के 18 माह के एन पी एस के बकाया धनराशि को उनके प्रान खातों में पोस्ट करने हेतु एक ज्ञापन भी सौंपा गया।


 प्रदेश संयुक्त मंत्री विजेंद्र वर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 के अप्रैल, मई, जून, दिसंबर व मार्च 2019 से अप्रैल 2020 तक कुल 18 माह के एन पी एस की कटौती शिक्षकों के खातों से तो हो चुकी है, किंतु अभी तक यह धनराशि तथा सरकार का अंशदान उनके प्रान खातों में अभी तक पोस्ट नहीं हुई है।



 जिलाध्यक्ष तौआब अली व महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी ने कहा कि इसके पूर्व में भी एन पी एस की धनराशि प्रान खातों में समय से पोस्ट नहीं होती रही है ।नेता द्वय ने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर यह धनराशि खातों में पोस्ट नहीं कराई गई तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी।


 इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने उक्त प्रकरण को एक सप्ताह के अंदर हल हो जाने का आश्वासन दिया।


 


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image