आहरण वितरण अधिकारियों की बैठक में बोले डीएम,विभिन्न मद में प्राप्त बजट के व्यय में 25 %कमी लाएं

बस्ती 16 जून 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरजंन ने निर्देश दिया है कि विभिन्न मदों के बजट में उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष व्यय में 25 प्रतिशत की कमी करें। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आहरण-वितरण अधिकारियों की बैठक में उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए व्यय प्रबन्धन एवं मितव्ययिता के लिए शासन से निर्देश दिये गये है। 


          उन्होने कहा कि इस दौरान कार्यालय व्यय, यात्रा व्यय, स्थानान्तरण यात्रा व्यय, अवकाश यात्रा सुविधा, कम्प्यूटर अनुरक्षण एवं स्टेशनरी, मुद्रण एवं प्रकाशन, विज्ञापन एवं प्रसार तथा वर्दी व्यय में 25 प्रतिशत धन व्यय न किया जाय। इन सभी मदो में किसी भी दशा में पुनर्विनियोग से धनराशि उपलब्ध नही करायी जायेंगी। 


           उन्होने बताया कि विभाग द्वारा नये वाहन नही खरीदे जायेंगे। सरकारी वाहन के अनुरक्षण एवं ईधन पर होने वाले व्यय पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा सुनिश्चित करें कि वाहन एवं ईधन का दुरूपयोग न हो। इस मद में आवंटित बजट के सापेक्ष व्यय में कमी लाई जाय। 


       उन्होने बताया कि अपरिहार्य परिस्थिति में ही शासकीय यात्रा की जाय। यथा सम्भव वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की जाय। सम्मेलन, सेमीनार, कार्यशाला होटल में न आयोजित किया जाय। इसके लिए शासकीय भवन या परिसर का उपयोग किया जाय।


            बैठक का संचालन मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी ने किया। उन्होने कहा कि सभी आहरण-वितरण अधिकारी बिल प्रस्तुत करते समय 25 प्रतिशत धनराशि बचत किए जाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे। बैठक में डाॅ0 संजय त्रिपाठी, राकेश कुमार एवं विभिन्न विभागों के आहरण-वितरण अधिकारी उपस्थित रहें। 


------------