आगरा:- विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरके भारतीय को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी


लखनऊ/आगरा, प्रदेश के आगरा में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरके भारतीय को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। प्रोफेसर को दो गोली पेट में एक गोली पैर में लगी है, उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


थाना एत्माउद्दौला के टेढ़ी बगिया क्षेत्र में रहने वाले और डॉ बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आर के भारतीय पर आज तड़के उस वक्त अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जब वह घर के बाहर मॉर्निंग वॉक निकले थे। बदमाशों द्वारा प्रोफेसर आर के भारतीय को तीन गोलियां मारी गईं दो गोली उनके पेट में और एक गोली पैर में लगी है। प्रोफेसर भारतीय तीन गोलियां लगने से लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनककर राहगीर मौके पर पहुंचे और घटना की पुलिस को सूचना दी।


पुलिस ने प्रो. भारतीय को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालात गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद प्रोफेसर भारतीय के घर में चीख पुकार मच गई। प्रो. भारतीय पर हमला करने वाले बदमाश कौन थे और किस बजह से ये हमला हुआ है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image