बस्ती 24मई 2020 सू०वि०, अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले बेरोजगार युवक-युवतियों को टेलरिंग शॉप के लिए अधिकतम रू०20000 ऋण दिया जाएगा, जिसमें से रू०10000 अनुदान है। उक्त जानकारी सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने दी है। उन्होंने बताया कि शेष रू०10000 धनराशि ब्याज मुक्त है। जिसका भुगतान 36 माह में करना होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना में समाज कल्याण विभाग के पारिवारिक लाभ योजना लाभार्थी महिला को वरीयता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हो, किसी भी संस्था या निगम से पहले कोई लोन या अनुदान न लिया हो, साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह में से पात्र महिला एवं कौशल विकास मिशन द्वारा सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षित हो।
उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र के साथ जिला प्रबंधक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम विकास भवन बस्ती कार्यालय से संपर्क कर जमा करें।