स्वदेश रत्न अवार्ड से अलंकृत हुए आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर


बस्ती, चंद्रपाल राजभर को स्वदेश रत्न अवार्ड से नवाजा गया है चंद्रपाल राजभर की लाईफ बायोग्राफी कला शिक्षा,लेखन,बेसिकशिक्षा, सामाजिक कार्यों के साथ-साथ देश को नई वास्ट्राकला तकनीक एवं कला के माध्यम से देश की चेतना जागृति बढ़ाने के साथ-साथ बेसिक शिक्षा के बच्चों में कलात्मक सृजनशीलता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने के संदर्भ में चंद्रपाल राजभर को स्वदेश रत्न अवार्ड से अलंकृत किया गया है यह स्वदेश रत्न अवॉर्ड भारत का स्वदेश संस्थान इंडिया ने प्रदान किया इसकी जानकारी चंद्रपाल राजभर को ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से मिली इस समय देश में लाॅकडाउन होने की वजह से कार्यक्रम ऑर्गनाइज करा पाना संभव नहीं था ऐसे में स्वदेश संस्थान इंडिया की पैनल कमेटी ने संपूर्ण भारत से स्वदेश रत्न अवार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे थे जिसमें चंद्रपाल राजभर ने भी आवेदन किया और चुने गए चंद्रपाल राजभर के इस रत्न अवॉर्ड खुशी उनके गांव सजनपुर से लेकर प्रदेशवासियों तक है आपको बताते चलें कि बीते लाॅकडाउन में मदर्स डे पर चंद्रपाल राजभर को उनकी कलाकृति मातृत्व(माँ)के लिए नेशनल मदर्श ब्लेस अवार्ड से नवाजा गया था और स्वदेश गौरव सम्मान 2020 के लिए भी चुना गया है लॉकडाउन खुलने के बाद उन्हे अयोध्या राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में इस स्वदेश गौरव सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा



Popular posts
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती राजपरिवार के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ हुए शामिल, दी शुभकामनाएं और आशीर्वाद
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image
आईएएस रानी नागर इस्तीफे देकर घर जा रही थी, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर सरकारी मदद नहीं मिली,फेसबुक फ्रेंड ने की मदद
Image