कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान कर दिया। लेकिन इस बीच केंद्र सरकार ने दूसरों राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेन चलाने का फैसला लिया। अब तक कई मजदूर ट्रेन के जरिए अपने घर पहुंचे है लेकिन इस बीच अब रेलवे ने टिकट बुक करवाने के सभी नियमों को बदल दिया है। रेलवे में स्पेशल ट्रेन की टिकट बुक करवाने से पहले अब इस बात की पुष्टि करनी होगी कि वे जिन राज्यों में जा रहे है, उनके ‘क्वॉरंटाइन प्रोटोकॉल’ के बारे में पता है। इसके बाद ही वे टिकट बुक कराने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
बता दें कि इसी हफ्तें के शुरू में दिल्ली से बेंगलुरु से स्पेशल ट्रेन आई थी। जिसमें सिर्फ 140 यात्री थी। इस यात्रियों ने 14 दिनों तक इंस्टीयूशनल क्वॉरंटाइन में जाने से इनकार कर दिया था। इसी वजह से अब भारतीय रेलवे ने इस फीचर को अपनी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से जोड़ने का फैसला किया है। प्रवासी यात्री अब आईआरसीटीसी वेबसाइट पर जब भी टिकट बुक करेंगे। तो उनकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा। इसी में यात्रियों को यह कन्फर्म करना होगा कि आप जिस राज्य में जा रहे है वहां कि हेल्थ एडवाइजरी को आपने पढ़ा है और आप उससे सहमत है। यात्रियों को टिकट बुक करने से पहले ‘OK’ बटन पर क्लिक करना होगा। इस दौरान यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए भी कहता है।
हालांकि इससे पहले रेलवे की टिकट बुक करने यात्रियों से कई अहम जानकारियां मांगी जाती थी। इस दौरान यात्रियों को सफर की सारी जानकारी @RailMinIndia पर देनी होगी। नया प्रावधान 13 मई से शामिल किया गया है। इसके लिए आईआरसीटीसी ने 13 मई से ऑनलाइन टिकट बुकिंग फॉर्म में यात्रियों को डेस्टिनेशन एड्रेस की जानकारी देनी होगी।